शहर में किराए के मकान में रहकर बाइक चोरी की घटना को देते थे अंजाम
अम्बिकापुर 29 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर. कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अंबिकापुर किराए के मकान में रहकर शहर व आस पास के क्षेत्रों से बाइक चोरी करने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
आईजी अजय यादव ने बाइक चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने व आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच कोतवाली टीआई राहुल तिवारी द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई को मुखबिर से जानकारी मिली की
बगीचा सीतापुर व बतौली क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लड़के अंबिकापुर में किराए के मकान में रह कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर टीआई टीम गठित कर हुकेन्द्र यादव, सोहन साय, अमेरिकन, दीपक, सांसद उर्फ सोनू, श्रवण गुप्ता, फिरोज पैकरा, को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन बाइक भी जब्त की हे। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। संपूर्ण कार्रवाई में में थाना अंबिकापुर, सीतापुर एवं बतौली व साइबर सेल के अलावा निरीक्षक विजय प्रताप सिंह उप निरीक्षक ओपी यादव, नरेश गुप्ता, रूपेश नारंग, सहायक उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, सुमन कौशिक, प्रमोद पांडेय, भूपेश सिंह, डाकेश्वर, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, बालमुकुंद सिंह, सुधीर सिंह आरक्षक जयदीप सिंह, बृजेश राय, जितेश साहू, रुपेश महंत, सत्येंद्र दुबे, राकेश शर्मा, भोजराज पासवान, शिवराजवाडे, इजहार अहमद, सूयस पैकरा, जानकी, संजीव चौबे, कुंदन सिंह, विकास, वीरेंद्र, रिंकू गुप्ता, शामिल रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर के किराए के मकान में रहकर अंबिकापुर शहर व बतौली क्षेत्र से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जो अंबिकापुर व बतौली थाने में बाइक चोरी के मामले में अपराध दर्ज है। जबकि गिरफ्तार आरोपी अमेरिकन गैंग का सरगना है। वह वाहनों को चोरी कने के बाद सीतापुर में वाहन मैकेनिकों के पास बेच दिया करते थे। जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
बिना वेरीफिकेशन के रह रहे हैं किराएदार
शहर में किराए के मकान में रहकर चोरी व अन्य घटनाओं का अंजाम देने का मामला कई बार सामने आ चुका है। लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शहर में बिना वेरीफिकेशन के किरायेदारों को मकान किराए पर देने वाले मकान मालिकों पर भी अब कड़ाई से कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur