Breaking News

कोरबा@राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भैरोताल में विधायक मद से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

Share

कोरबा, 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। भैरो ताल वार्ड 57 के पुरानी बस्ती में विधायक मद से नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा किया गया ढ्ढ कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया ढ्ढ भैरो ताल मूल ग्राम को आज तक नजर अंदाज कर रखा गया था,माकपा पार्षद एमआईसी सुश्री सुरती कुलदीप के द्वारा लगातार सामुदायिक भवन मांग किया गया ढ्ढ विधायक श्री अग्रवाल द्वारा सुरती कुलदीप के मांग को स्वीकार करते हुवे निर्माण कराया गया ढ्ढ गांव में लम्बे इंतजार के बाद सामुदायिक भवन बन जाने से ग्रामवासियों में भारी खुशी व्याप्त है ढ्ढ लोकार्पण समारोह में ग्रामवासी क्षेत्र के पार्षद बसंत चंद्रा , शाहिद कुजूर एमआईसी सदस्य मस्तूल कंवर,पार्षद पवन गुप्ता,एल्डर मैन गीता गभेल ,क्षेत्र के सम्मनीय सामाजिक कार्यकर्ता जनक दास कुलदीप,प्रताप दास महंत ,महिला नेत्री धन बाई कुलदीप उर्वसी कंवर ,राम बाई आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply