वर्तमान में बोर्ड की शक्तियों के उपयोग के लिए विजय सिंह को बनाया गया है समिति में प्राधिकृत
बैकुण्ठपुर 24 नवम्बर 2022 (घटती-घटना) कोरिया जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना में विजय सिंह को प्राधिकृत किया गया है। विजय सिंह पूर्व में भी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना के अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी हाल में ही उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था और इस वर्ष चुनाव न हो पाने की वजह से अध्यक्ष का पद रिक्त था,सहकारी समिति में अध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए यह अनुशंसा की गई है और अध्यक्ष बतौर यह समिति में कार्य करेंगे।
धान खरीदी केंद्र में अध्यक्ष की उपलधता से किसानों को काफी सहूलियत होती है और उसी सहूलियत को बनाये रखने के लिए यह नियुक्ति की गई है। विजय सिंह की नियुक्ति से क्षेत्र के किसानों में खुशी देखी जा रही है वहीं किसान अब इस बात से संतुष्ट नजर आ रहें हैं कि समिति में उनकी सुनने वाला कोई प्रतिनिधि मौजूद रहेगा। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना आज भी बड़ी समिति है और यहां किसानों का पंजीयन भी काफी अधिक है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur