Breaking News

कोरबा@नेता प्रतिपक्ष का आरोप:निगम के जिम्मेदार अफसर विकास कार्यों के प्रस्तावों पर नहीं कर रहे अमल

Share

कोरबा, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। निगम के अफसरों को भी घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विकास कार्यों के प्रस्तावों पर निगम के जिम्मेदार अफसर अमल नहीं कर रहे। वार्डों में विकास कार्य ठप पड़ा है। निगम में कमीशनखोरी का बोलबाला है। हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में विपक्षी दल भाजपा के 30 पार्षदों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर निगम के साकेत भवन पहुंचकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। प्रमुख मांगों में सामान्य सभा की बैठक समय पर कराने, राजस्व मंत्री निधि से 20-20 लाख रुपए के विकास कार्य हर वार्ड में कराने की घोषणा पर अमल करने, जोन समितियों का गठन कर पदाधिकारियों व सदस्यों का चुनाव, सार्वजनिक व निजी औद्योगिक संस्थानों के खाली जमीन पर बसे लोगों को आबादी पट्टा देने, वार्डों में अधूरा छोडक¸र रखे विकास कार्यों को पूरा करने कि मांगे शामिल है। पार्षदों का कहना है कि नियमानुसार सामान्य सभा की बैठक 2 महीने में एक बार होनी चाहिए। लेकिन सामान्य सभा नहीं कराए जाने से प्रश्न पूछने से वंचित रहने से यह निर्वाचित जनप्रतिनिधि के अधिकार का हनन है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply