Breaking News

कोरबा,@विद्युत विभाग की लापरवाही से विद्युत खंभा गिरा,पार्षद ने पूर्व में विभाग को दी थी जानकारी

Share

कोरबा, 21 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा, वार्ड क्रमांक 29 पोड़ीबहार में बिजली विभाग एवं वाहन चालक की घोर लापरवाही सामने आई है ढ्ढ बीती रात तेज रफ्तार कार के चालक ने विद्युत पोल को अपनी चपेट में ले लिया । दुर्घटना में विद्युत पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । यह घटना मेन रोड साहू किराना दुकान के पास घटित हुई, इस वजह से मार्ग में बीती रात से आवागमन बधित हो गया था । सुबह स्कूल के बच्चों,एवं वार्ड वासियों आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा । वार्ड पार्षद प्रदीप जयसवाल ने बिजली विभाग के अधिकारी को फोन के माध्यम से सूचना दिया, लेकिन अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार का जवाब नहीं आया और ना ही कोई विद्युत कर्मी इसे सुधारने के लिए मौके पर पहुंचे । स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले से ही उक्त खंभा गिरने की स्थिति में थी जिसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया गया था। पोड़ीबहार में इसी तरह बहुत से विद्युत पोल जर्जर स्थिति में है जो कभी भी गिर सकते हैं इसकी भी जानकारी बिजली विभाग को दिया गया था इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा इसे सुधारने के लिए प्रयास नहीं किया गया । पार्षद ने अधिकारियों से कहा था अगर बिजली खंभों को ठीक नहीं किया गया और कोई दुर्घटना हुई तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी, फिलहाल एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया । समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग के कर्मी सुधारने के लिए नहीं पहुंचे थे इस वजह से इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply