Breaking News

अम्बिकापुर/गढ़वा गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर दो बाइक के बीच टक्कर, सड़क पर गिरे लोगों को पिकअप वैन ने कुचला, 5 की हुई मौत

Share


गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर दो बाइक के बीच सीधी टक्कर और फिर पिकअप वेन के कुचलने से 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. घायल युवक को सदर हॉस्पिटल, गढ़वा में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


अम्बिकापुर/गढ़वा,28 अक्टूबर 2021 (ए)। गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर सिंजो मोड़ के समीप दो दो बाइक के बीच टक्कर और तेज गति से आ रही पिकअप वैन के कुचलने से 2 पंचायत सचिव समेत 5 बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक बबूल कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों में मेराल थाना के बंका निवासी पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता (50 वर्ष), खरौंधी थाना के अरंगी निवासी पंचायत सचिव विजय प्रताप मेहता (48 वर्ष), रंका थाना के हुरदाग गांव निवासी सरदार भुईयां का पुत्र राजेश कुमार (22 वर्ष), सुगंध भुईयां का पुत्र भरदुल भुईयां (35 वर्ष) एवं गढ़वा थाना के लोटो गांव निवासी श्रवण भुईयां (23 वर्ष) शामिल हैं. इस दुर्घटना में हुरदाग निवासी सरदार भुईयां का एक और पुत्र बबलू कुमार घायल है. इसका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता, भरदुल भुईयां एवं श्रवण भुईयां की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी, जबकि पंचायत सचिव विजय प्रताप मेहता एवं राजेश कुमार की मौत गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. घटना गुरुवार की सुबह 10.30 बजे की है.
बताया गया कि पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता, विजय प्रताप मेहता, श्रवण भुईयां एक बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने रंका आ रहे थे, जबकि भरदुल भुईयां और दो सगे भाई राजेश कुमार एवं बबलू कुमार एक बाइक पर सवार होकर अपने घर से गढ़वा जा रहे थे. सिंजो मोड़ के समीप पहुंचने पर दोनों ओर से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसी दौरान सड़क पर पड़े सभी को अंबिकापुर तरफ से तेज गति से आ रही एक अज्ञात पिकअप वैन ने कुचल दिया. कुचलने के बाद पिकअप वैन भागने में सफल रहा.
इस घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां जुटने लगे. वहीं, पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलने पर रंका बीडीओ देवानंद राम, सीओ शंभू राम, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा भेजा. साथ ही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेज दिया. इधर इस घटना के बाद हुरदाग के एक साथ दो लोगों को मौत होने पर गांव में मातम छा गया है. इस घटना में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ड्यूटी में जा रहे थे पंचायत सेवक
बताया गया कि दोनों पंचायत सेवक सुरेश प्रसाद मेहता एवं विजय प्रसाद मेहता एक ही बाइक पर सवार होकर रंका ड्यूटी पर जा रहे थे. जबकि दूसरे बाइक पर सवार हुरदाग गांव से श्रवण भुइयां, राजेश भुइयां, भरदुल भुइयां व बब्लू भुइयां चारों लोग अपने घर हुरदाग गांव से अन्नराज डैम मछली लेने आ रहे थे. इसी दौरान उनकी पंचायत सेवक की बाइक से पहले टक्कर हुई. इसके बाद पिकअप वैन के कुचलने से 5 लोगों की मौत हो गयी.


Share

Check Also

सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप

Share -संवाददाता-सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने …

Leave a Reply