Breaking News

अम्बिकापुर@शराब के नशे में पति ने डंडे से पत्नी पर किया प्राणघातक हमला,मौत

Share

अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शराब के नशे में पति ने पत्नी के ऊपर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अन्नू भगत पति अखिलेश भगत ग्राम केसरा थाना जशपुर की रहने वाली थी। किसी अनजान व्यक्ति से मोबाइल पर बात करने को लेकर पति इस पर शक करता था। बुधवार को पति शराब के नशे में घर आया और पत्नी से चरित्र शंका को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान गुस्से में आकर डंडे से सिर पर मार दिया। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई और बेहोश हो गई। इसके बाद पति ने वहां से भाग कर मोबाइल से घटना की जानकारी अपने भाई को दी। परिजन अन्नू को इलाज के लिए जशपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply