कलेक्टर ने कलाकेंद्र मैदान में तैयारियों का लिया जायजा
अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छतीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आगामी 1 नवंबर 2021 को कलाकेंद्र मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमां की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के स्टाल भी आकर्षण का केंद्र होंगे। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेकर सभी तैयारी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्य मंच में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए मंच निर्माण एवं साज-सज्जा, जनप्रतिनिधियां, अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजनों के लिए बैठक व्यवस्था मीडिया दीर्घा, पार्किंग, साउंड सिस्टम, विभागीय स्टाल आदि की जानकारी ली। उन्होंने वीआईपी पार्किंग कलाकेंद्र मैदान में विभागीय स्टालों के पीछे तथा अन्य पार्किंग गांधी स्टेडियम में बनाने में निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रवेश के लिए मैदान के सभी प्रवेश द्वार का उपयोग करने को कहा। उन्होंने राज्योत्सव आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर ए.एल.ध्रुव, एस.डी.एम. प्रदीप साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur