रायपुर@छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जल्द मिलेंगे नए अध्यक्ष

Share


रायपुर,08 नवम्बर 2022। छत्तीसगढ़ के नए पीसीसी चीफ के मामले को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नए पीसीसी चीफ का फैसला कांग्रेस नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ नेता करेंगे। जिसे वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मिलेगा वही प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनेगा।
वहीं, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ ने अपने बयान में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनसैलाब उमड़ रहा है। राहुल गांधी को सुनने और देखने लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। वे हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने प्रोत्साहित करते हैं। जो जिम्मेदारी उन्होंने दी है उसे पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उनका स्नेह और आशीर्वाद हमको मिला। हम सभी पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चुनने का अधिकार हाईकमान को है। खड़गे जी, सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी और प्रदेश के वरिष्ठ नेता इसका फैसला करेंगे। मैंने राहुल गांधी को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया है। भारत जोड़ो पदयात्रा का हम लोग बूथ स्तर पर आयोजन करने जा रहे हैं। इस यात्रा के उद्देश्य के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को भी जनता को बताने की कोशिश की जा रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply