बैकुण्ठपुर 6नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप नवगठित जिला एमसीबी के कठौतिया पंचायत में पिछले कई दिनों से आवेदन के उपरांत भी वन अधिकार पट्टा ना मिलने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव पी द्विवेदी ने मनेन्द्रगढ़ एसडीएम अभिषेक कुमार और कलेक्टर पी एस धुव्र को पत्र लिखा है। दर असल ग्राम पंचायत कठौतिया के सचिव ने मोबाइल पर बात कर बताया कि वन अधिकार के पट्टे के लिए सबसे पहले संबंधित पटवारी के द्वारा नापी का कार्य किया जाता है और फिर नापी के बाद गठित समिति के पास फाईल ले जाकर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर कराने होते हैं,इसके बाद ही फाईल आगे बढ़ती है। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि पिछले कई दिनों से पटवारियों के द्वारा नापी का कार्य पूर्ण ना किए जाने के कारण ही कार्य में विलंब हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव पी द्विवेदी ने कलेक्टर पी एस ध्रुव और एसडीएम अभिषेक कुमार को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया और संबंधित पटवारियों को एक निर्धारित समय सीमा में नापी का कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया। कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि इस ओर से निरन्तर समीक्षा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur