प्रशासन की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी
दंतेवाड़ा, 04 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर ढोलकल शिखर पर स्थापित गणेश भगवान की मूर्ति के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की है. मूर्ति के सूंड़ में पत्थर से खरोंचकर अपना नाम लिखा है. इस ऐतिहासिक मूर्ति से छेड़छाड़ करने के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। दरअसल शिखर में विराजे गणपति जी से लोगों की आस्था जुड़ी है. साथ ही कई किवदंतियां भी है. बताया जाता है कि भगवान परशुराम और गणेश का यहां युद्ध हुआ था. इसके बाद यहां एक दंत वाले गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई थी. हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. गांव के बुजुर्गों और पुरानी कहानी के अनुसार यह जानकारी सामने आई थी. वर्तमान में यहां हर साल ढोलकल महोत्सव का भी आयोजन किया जाता हैगौरतलब हो कि मूर्ति के साथ पूर्व में भी असामाजिक तत्वों ने नीचे खाई में फेंक दिया था। हालांकि मूर्ति को ढूंढने पूरा प्रशासन लगा था. पुलिस जवानों, ड्रोन कैमरे की मदद से मूर्ति के टुकड़ों को ढूंढा गया था. फिर, एक-एक कर मूर्ति को फिर से जोड़ा गया था. हालांकि उस समय भी सूंड का अंतिम हिस्सा नहीं मिल पाया था. प्रशासन ने इस ऐतिहासिक मूर्ति को फिर से वहीं स्थापित किया था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur