Breaking News

अंबिकापुर@नशीली कफ सिरप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर. 03 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। नशीली कफ सिरप के साथ बतौली पुलिस ने चार आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारो΄ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बतौली थाना प्रभारी प्रमोद पा΄डेय को मुखबिर से जानकारी मिली की दो व्यक्ति नशली काफ सिरप लेकर जशपुर से बतौली की ओर आ रहे है΄। सूचन पर पुलिस ने घेराब΄दी कर बाइक सवार युवको΄ को रेकर पूछताछ की। इस दौरान बाइक सवार जितेन्द्र यादव निवासी भटको व असलम खान निवासी नर्मदापुर द्वारा बाइक मे΄ नशीली काफ सिरप लकर परिवहन किया जा रहा था। पुलस ने इनके कजे से कुल 50 नग कफ सिरप जत किया गया। पुलिस ने दोनो΄ को हिरासत मे΄ लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियो΄ ने बताया कि ग्राम भटको निवासी जितेन्द्र यादव व नर्मदापुर निवासी असलम को देने के लिए लाए थे। इनके निशानदेह पर पुलिस ने इन दोनो΄ को भी बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस के मामले मे΄ कुल चार आरोपियो΄ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की सच्ची पहचान: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

Share 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की 2118 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण रायपुर,21 …

Leave a Reply