अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। चोरी की दो नग पल्सर बाइक के साथ बतौली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बतौली थाना प्रभारी एसआई प्रमोद पांडेय मंगलवार की रात टीम के साथ गस्त में निकले थे। एक व्यकित बस स्टैंड के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक से घुमते पाया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह बाइक चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी
शत्रुधन पैकरा निवासी बरगीडीह को गिरफ्तार कर थाने लाई। इस दौरान पुलिस ने जब उससे सख्ती से और पूछताछ करनी शुरू की तो वह अंबिकापुर से एक और पल्सर बाइक चोरी की घर में रखना बताया। जिले पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल दो बाइक जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है। प्रधान आरक्षक फलेन्द्र पैकरा, आरक्षक राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत, अनिल पैकरा, अतुल सिंह, सीनू, फिरदौसी, शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur