Breaking News

अम्बिकापुर@नेत्र सहायक के सूने मकान में चोरों का धावा

Share

  • नगदी सहित लगभग दो लाख की चोरी
  • खेत के रास्ते से भागे चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई


अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2022(घटती-घटना)। नेत्र सहायक के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित लगभग दो लाख रुपये का सामान पार कर दिया है। नेत्र सहायक छठ पर्व मनाने गृह ग्राम परिवार के साथ गए थे। मंगलवार की शाम वापस घर पहुंचे तो मकान के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा था, घर के अंदर जाने पर पूरा सामान बिखरा मिला। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के नेत्र रोग विभाग में नेत्र सहायक के पद पर पदस्थ राकेश कुमार दुबे का प्रतापपुर रोड जनपदपारा में मकान है। 31 अक्टूबर को वे सपरिवार छठ पर्व मनाने अपने गृह ग्राम बरियो गए थे। छठ पर्व मनाने के बाद एक नवंबर को वापस अंबिकापुर स्थित घर पहुंचे तो बाउंड्री से लगे गेट का ताला पूर्ववत बंद था। मकान के प्रवेश द्वार का ताला टूटा था। चोरों ने घर के अंदर का पूरा सामान बिखेर दिया था। चोर आलमारी में रखे 15 हजार रुपये नगद सहित डेढ़ लाख रुपये का जेवरात, एक टेबलेट व गुल्लक चोरी कर ले गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो तीन चोरों की करतूत सामने आई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद
चोरों की करतूत सीसीटीवी में भी कैद हुई है। चोरी के बाद आरोपितों के खेत के रास्ते से कीचड़ में फोम डालकर भाग निकलने की संभावना जताई जा रही है। भागने के पहले चोर खेत से लगे मकान के पीछे गुल्लक फोड़कर उसमें रखे रुपये लेते गए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply