कोरबा , 01 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले में इन दिनों रेत की तस्करी जोरों पर है रेत तस्कर दिन रात शहरी व ग्रामीण विभिन्न क्षेत्रों के नदी नालों से रेत की तस्करी कर रहे हैं साथ ही रात दिन नजदीकी रेत खदानों से कोरबा शहर में रेत के तस्करों द्वारा रेत की तस्करी की जा रही है इसी तारतम्य में जिला खनिज विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए रेत तस्करी पर अंकुश लगाने विभाग की टीम द्वारा 02 दिन में अवैध रेत से भरे 6 ट्रेक्टर परिवहन करते हुए पकड़े ,जो उरगा,गोपालपुर सीतामढ़ी क्षेत्र से जब्त किए गए ढ्ढ जिला खनिज अधिकारी प्रमोद कुमार नायक ने बताया कि समय पर जैसे-जैसे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिलती है, विभाग की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया के जिले में पांच रेत घाटों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है ढ्ढ 15 जून से 15 अक्टूबर तक बारिश का सीजन होता है और घाटों से रेत के उत्खनन पर रोक रहती है अतः बारिश समाप्ति के बाद फिर से कोरबा जिले के 05 रेत घाटों में उत्खनन और परिवहन पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है जिला खनिज अधिकारी प्रमोद कुमार नायक ने बताया कि कोरबा जिले में कुल 17 रेत खदान जो पहले से स्वीकृत रही है उनमें से 11 रेत खदान संचालन प्रक्रिया में हैं ढ्ढ इसमें से पांच रेत खदान भैसामुड़ा,तरदा,बांगो, तेलसरा,धंवईपुर रेत खदान मे लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है, बाकी अन्य 06 रेत खदानों मे लगा प्रतिबंध जल्द हटा लिया जाएगा ढ्ढ जिले के सीतामढ़ी रेत खदान व गेरवा रेत खदान सहित 06 रेत खदान जिनकी अवधि समाप्त हो गई है,उनका नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया किया जाएगा, इसके साथ-साथ जिले में 08 और रेत खदान खोलने की प्रक्रिया चल रही है, प्रयास है कि जिले के हर ब्लॉक में 02 से 03 रेत खदानें खोली जाएं जिससे लोगों को आसानी से रेत उपलब्ध हो सके.।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur