अम्बिकापुर 01 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। अग्रसेन सेवा सदन अंबिकापुर में धूमधाम से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया की पूजा की गई। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से भक्त पूजा अर्चना की। इसके बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। खीर पूड़ी सब्जी प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर मंगलवार को शहर में गोपाष्टमी मनाई गई। भक्तों द्वारा गायों की पूजा-अर्चना कर उन्हें रोटी खिलाई गई। इसके अलावा लोगों ने घारों में भी गोपाष्टमी पर गायों की पूजा-अर्चना की और रोटी खिलाई। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur