Breaking News

रायपुर@विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ आने के लिए अपने देशो से हुए रवाना

Share


रायपुर, 29 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ मे आयोजित तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मे शामिल होने के लिए विदेशी राज्यो के मेहमान छत्तीसगढ़ आने के लिए अपने देशो से रवाना हो चुके है। ये विदेशी मेहमान अपने देशो के आदिम सस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करेगे। 1 नवबर से 3 नवबर तक राजधानी रायपुर के साइस कालेज ग्राउड मे आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मे सभी राज्यो व केद्र शासित प्रदेशो समेत मोजाबिक, मगोलिया, टोगो, रशिया, इडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैड और इजिप्ट के जनजातीय कलाकार शामिल होगे।
नेशनल ट्राइबल डास फेस्टिवल मे दो कैटेगिरी मे प्रतियोगिताए होगी। विजेताओ को कुल 20 लाख रुपए के पुरस्कारो का वितरण किया जाएगा। प्रथम स्थान के लिए 05 लाख रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 03 लाख रुपए और तृतीय स्थान के लिए 02 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएगे। 01 नवबर को सुबह नृत्य महोत्सव का शुभारभ होगा और शाम को राज्योत्सव के अवसर पर राज्य अलकरण दिया जाएगा। 03 नवबर को नेशनल ट्राइबल डास फेस्टिवल का समापन होगा। इस महोत्सव के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय-अतरराष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय कलाकारो के बीच उनकी कलाओ की साझेदारी होगी, बल्कि वे एक-दूसरे के खान-पान, रीति-रिवाज, शिल्प-शैली को भी देख-समझ सकेगे। महोत्सव के दौरान सगोष्ठिया भी होगी, जिनमे जनजातीय विकास के बारे मे विमर्श होगा। जाने-माने विशेषज्ञ भी इसमे शामिल होगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply