रायपुर, २8 अक्टूबर 2022। शासन के आदेश पर सभागीय आयुक्त ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रशासनिक अमले मे बड़ा फेर बदल किया है। शासन द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार सौरभ कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार कसडोल अब लवन तहसीलदार के भी प्रभारी होगे।
वही मोहला पदस्थ नायब तहसीलदार चमनलाल ध्रुव को सोनाखान के तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है। वही सिग्मा के निलबित नायब तहसीलदार युवराज साहू की बहाली कर उन्हे तहसील कसडोल मे पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पकज बघेल नायब तहसीलदार को पल्लारी की जिम्मेदारी मिली है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur