Breaking News

बैकुण्ठपुर@रास्ता दिलाईये साहब…ताकि हमारे वाहन घर तक पहुंच सके

Share


बैकुण्ठपुर 28 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। प्रशासन एक तरफ जहां गांव के विकास के नाम पर पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी तरफ जिले के ग्राम पटना में परसापारा एक ऐसा मोहल्ला है जहां अब तक लोग सड़क से वंचित हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा इस समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को पूर्व वार्ड पंच एजाज खान पप्पू के नेतृत्व में इसकी शिकायत लेकर अधिक संख्या में मोहल्लेवासियों ने कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया तथा श्री लंगेह से समस्या के निराकरण की मांग की गई।
विदित हो कि पटना परसापारा मोहल्लेवासी पिछले कई दशकों से जिस रास्ते से आवागमन करते आ रहे हैं उस रास्ते पर हिमायतुल्ला खान नामक एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर लोहे का पोल गाड़ कर विगत कई वर्षों से संचालित रास्ते पर अवरोध उत्पन्न किया जा रहा, जिससे मोहल्ले वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि यदि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ जाए तो घर तक एंबुलेंस नहीं पहुँच सकती। बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्यूंकि घर तक स्कूल वैन नहीं पहुँच सकता। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी बड़ी वाहन मोहल्ले तक नहीं पहुँच सकता। जहां एक तरफ जगह- जगह विकास की गंगा बह रही है वहीं दूसरी तरफ पटना परसापारा मोहल्लेवासी विकास से कोसों दूर हैं। शासन प्रसाशन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
बता दें कि ग्राम पटना अंतर्गत परसापारा मोहल्ले वासियों को निवास से सड़क मार्ग की दिक्कत लगातार खड़ी होती आई है,वर्षों पहले वह जिस मार्ग से आवागमन किया करते थे उस मार्ग के जमीन को एक व्यक्ति द्वारा खरीद लिया गया और वह मार्ग बंद हो गया वहीं अब वर्षों पुराने ही अन्य मार्ग पर एक व्यक्ति आवागमन बाधित कर रहा है। कुल मिलाकर शासन प्रशासन एवम राजस्व विभाग को पूरे मामले में सज्ञान लेने की जरूरत है जिससे निस्तार हेतु मार्ग मोहल्ले वासियों को मिल सके। इस दौरान एजाज खान, इस्त्याक खान, इस्माइल खान, बिगन यादव, नसीम खान, प्रकाश पांडेय, इंतियाज़ खान, विनोद यादव, ज़ाकिर खान, असलम खान, तबस्सुम निशा, तथा काफी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply