14 दिन की न्यायिक रिमाड के बाद अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
रायपुर, 27 अक्टूबर 2022। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने आज मनी लॉन्डि्रग केस मे फसे आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकात तिवारी को स्पेशल कोर्ट मे पेश किया। कोर्ट ने तीनो को 14 दिन की न्यायिक रिमाड पर जेल भेजने का आदेश दिया है. मामले मे अगले सुनवाई 10 नवम्बर को होगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने बयान मे बताया कि उनकी ओर से पूछताछ की जा चुकी है। इसके बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजने का निर्णय लिया। बता दे कि ईडी ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने के बाद पहले 8, फिर 6 दिन की रिमाड पर लेकर पूछताछ की।
इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी ईडी को मिलने की बाते सामने आ रही है। तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने से पहले मेकाहारा मे मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। इसके बाद कोर्ट मे पेश किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur