अम्बिकापुर 26 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले के ठाकुरपुर के ग्राम पारसपीपर में समस्याओं को लेकर स्थानीय ग्रामीण व आजाद सेवा संघ के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से कई बार अवगत कराया जा चुका है,,बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा अब तक समस्याओं का कोई समाधान नही हो सका है,, किसके विरोध में आजाद सेवा संघ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घड़ी चौक पर प्रदर्शन किया गया इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर के नाम नया तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा उपस्थिति में एवं आजाद सेवा संघ युवा मोर्चा सरगुजा के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में व स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की 3 सूत्रीय समस्याओं को लेकर या प्रदर्शन किया गया है, जिसमें गांव की प्राथमिक पाठशाला का निर्माण किया गया है और उसने एक कमरा है और एक कमरे में ही कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों को एक साथ पढ़ाया जा रहा है जितेन छात्रों और शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है, इसके साथ ही गांव में आने जाने वाली एकमात्र सड़क का हाल बेहाल हो चुका है सड़क की जर्जर हो जाने से गाडç¸यां तो दूर इंसानों का पैदल चलना भी दूभर हो चुका है बरसात के दिनों में सड़क पर भरे पानी से छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं और ग्राम में आज तक एक भी पीएम आवास योजना से संबंधित घरों का निर्माण नहीं हो सका है इन सभी मांगों को लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है साथ ही साथ दिवस के अंतराल उचित कार्य शुरू कराने की मांग की गई है 7 दिवस के अंदर इन मांगों में अगर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो आजाद सेवा संघ व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है, ज्ञापन लेने आए नायाब तहसीलदार किशोर वर्मा ने जापान को कलेक्टर तक प्रेरित करने की बात कही और खुद भी जांच कर जल्द निराकरण करने की बात कही है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे सूरजपुर जिला अध्यक्ष तुलेश्वर जसवाल प्रतीक गुप्ता रणवीर सिंह फरहान आलम स्वाति सिंह दीपा सोनी रितेश यादव दीपक यादव दुलेश्वर हर्ष गुप्ता अतुल गुप्ता संगीता आनंद पटेल अशोक आशुतोष यादव सैफ खान प्रकाश मिस्त्री दिलेश्वर ठाकुर प्रदीप ठाकुर रवि कुबूल ओमप्रकाश पैकरा मनमोहन सिंह पैकरा सनी साए मिथिलेश अनीता पैकरा पहचान पैकरा विलय कुजूर संतोष कुजूर अभिषेक कुजूर धर्म सिंह पैकरा आकाश चौहान विशाल चौहान प्रदीप कुजुर आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur