बिलासपुर, 20 अक्टूबर 2022। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से 10 लाख कर्मियो के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारभ करेगे । समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियो को नियुक्ति पत्र सौपे जाएगे । इस अवसर पर प्रधानमत्री इन नवनियुक्त कर्मियो को सबोधित भी करेगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अतर्गत बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर मे यह आयोजन किया जाएगा।
बिलासपुर मे रेणुका सिह, माननीय राज्यमत्री, जनजातीय कार्य मत्रालय, रायपुर मे फग्गन सिह कुलस्ते, माननीय राज्यमत्री, इस्पात एव ग्रामीण विकास तथा नागपुर मे रामदास अठावले, माननीय राज्यमत्री सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मत्रालय, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य मे 600 से अधिक नवनियुक्त कर्मियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसमे बिलासपुर मे 288, रायपुर मे 241 एव नागपुर मे 92 नवनियुक्त कर्मी शामिल है। इसके अतिरिक्त केद्रीय सेवाओ के अन्य विभागो के भी नवनियुक्त कर्मियो को भी नियुक्तिपत्र प्रदान किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur