बैकुण्ठपुर 19 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नेहरू युवा केंद्र कोरिया के द्वारा शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता एवम श्रमदान कार्यक्रम महाविद्यालय में पूर्ण किया गया, जिसमे महाविद्यालय परिसर में उगे घास, शाक, खरपतवार एवम प्लास्टिक को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम किंकर पाण्डेय एवम नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी पवन कुमार के निर्देशानुसार, कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में संयुक्त श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय से सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी, सुश्री प्रेमा कुजूर, सुश्री अंकिता जयसवाल, सुश्री मोहिनी राठौड़, मंजीत सिंह, फयाजूल मुस्तफा, राम नारायण पनिका, गिरीश दास मानिकपुरी, सूरज कुमार साहू आदि अध्यापकगण, कर्मचारिगण उपस्थित रहकर श्रमदान किए एवम इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राम किंकर पाण्डेय ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व और उससे निजात पाने के उपायों को बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत अधिक संख्या में छात्र-छात्राए एवं नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स उपस्थित रहे। जिनकी सक्रिय भागीदारी से महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र कोरिया के स्वयंसेवकों प्रिंस, कुंदन, अमन ,मोहित, शिवसागर, मनीष, विक्रांत, रोहन, अर्जुन, दुर्गेश संजू, इशिता की सहभागिता मुख्य रूप से रही ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur