Breaking News

कोरबा@निरीक्षक मनीष नागर ने संभाला बालको थाना का प्रभार

Share


कोरबा,18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश की पुलिसिंग में तेज तर्रार और प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना प्राप्त निरीक्षक मनीष नागर ने संभाला बालको थाना का प्रभार । बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक का तबादला बस्तर हो जाने उपरांत उन्हें रिलीव कर दिया गया । उनके स्थान पर निरीक्षक मनीष नागर ने कार्यभार संभाला। मनीष नागर का स्थानांतरण रायगढ़ से कोरबा जिले के लिए हुआ है। बालको थाना स्टाफ ने अपने नए निरीक्षक का स्वागत किया। मनीष नागर थाना प्रभारी ने कहा कि वे राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे जिससे पुलिसिंग व्यवस्थाओं में कसावट के साथ पुलिस का अपराधियों में खौफ नजर आएगा।थाना प्रभारी नागर ने कहा कि चिटफंड सहित अन्य अपराधिक मामलों में तेजी लाई जाएगी, जिससे जन अपेक्षाओं के अनुरूप पुलिसिंग देखने को मिलेगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply