बैकुण्ठपुर 18 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। हमर बेटी हमर मान समर्थ अभियान के तहत पटना पुलिस साप्ताहिक बाजारों एवं स्कुलों में कार्यक्रम का आयोजन कर जन जागरूकता फैलाने का काम कर रही है, मंगलवार को षासकिय हायर सकेन्ड़री स्कुल एवं शासकिय पूर्व माध्यमिक शाला कटकोना में कार्यक्रम का आयोजन कर स्कुली बच्चों, षिक्षक षिक्षिकाओं को साईबर क्राईम से बचने, नषा से दूर रहने, बच्चों व महिलाओं को गुड टच, बेड टच के संबंध में जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी देकर एप डाउनलोड़ कराया गया। कार्यक्रम में स्कुली छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक, शिक्षिकाऐं शामिल रहे।
पुलिस अधिक्षक कोरिया के निर्देशन में इन दिनों जिले भर में हमर बेटी हमर मान समर्थ अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पटना क्षेत्र में पटना थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा पटना सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगने वाले हाट बाजारों एवं स्कुलों में जाकर शिविर लगाकर लोगों के साथ साथ बच्चों को जागरूक किया जा रहा है, मंगलवार को पटना क्षेत्र के एसईसीएल सहक्षेत्र कटकोना में स्थित षासकिय हायर सकेन्ड़री स्कुल एवं शासकिय पूर्व माध्यमिक शाला में शिविर लगाकर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी धनंजय सिंह ने स्कुली बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अभियान का फोकस स्कुल व कालेज आने वाली लड़कियों के बीच सुरक्षा उपायों पर जागरूकता लाना है, महिलाओं से संबंधित अपराधों के पंजीकरण और जांच को प्राथमिकता देना है। उन्होंने कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए गुड टच, बेड़ टच, यौन उत्पीड़न, शोषण, साईबर अपराध और सोषल मिçड़या से संबंधित अपराधों के खिलाफ जागरूकता पैदा करने का मार्गदर्शन भी किया। थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं जो बच्चे मोबाईल रखे हुए थे उनसे अभिव्यक्ति एप डाउनलोड़ कराने के साथ अभिव्यक्ति एप के माध्यम से उन्हें किस तरह की सुरक्षा मिलेगी इसकी समुचित जानकारी दी गई। इस दौरान प्राचार्य सुश्री लता सिंह, शिक्षक राय सिंह, श्रीमती मंगलेश राजवाड़े, सीमा यादव, प्रकाश चन्द्र कुर्रे, मोहन राम सोनवानी शाहित कई लोग उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur