–संवाददाता-
कोरबा, 16 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। एसईसीएल की दीपका परियोजना के एमटीके-2 पर सुबह खासा बवाल मचा गया था। वही एसईसीएल के एक कर्मी को सीआईएसएफ के जवानों ने डीजल चोर बताकर बंधक बनाया और मारपीट किया। इस बात की जानकारी लगने पर एसईसीएल कर्मचारियों ने विरोध किया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। वही इस घटना के संबंध में बताया कि दीपका परियोजना में निलेश कुमार माइनिंग सरदार है, जिसके साथ सुबह 5 बजे सीआईएसएफ के 4 जवानों ने एक घंटा बंधक बनाकर मारपीट किया। निलेश कुमार अपना परिचय जवानों को देता रहा और सीआईएसएफ के जवान डीजल चोर हो कह कर मारपीट करते रहे। निलेश कुमार किसी तरह यहां से बाहर निकला और सुबह 7 बजे एमटीके-2 पर हाजिरी लगाने पहुंचे साथी कर्मचारियों को बताया तो कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो बहसबाजी के मध्य जमकर मारपीट हो गई। कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वही पूरे मामले का पटाक्षेप परियोजना अधिकारी मनोज सिंह के द्वारा मान-मनौव्वल करने के साथ हुआ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur