कवर्धा, 16 अक्टूबर 2022। कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अतर्गत कोटगाव के नाले मे सदिग्ध अवस्था मे युवक का शव तैरते मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई. युवक ही हत्या की आशका पर जाच शुरू की. पुलिस मुखबिर की सूचना पर हत्या के आरोप मे सतोष ध्रुवे और नानकु मरकाम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ओकार वर्मा अपने निजी काम से कोटगाव आया हुआ था. इसी दौरान उसकी सतोष धुर्वे से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी की आरोपी सतोष ने आवेश मे आकर धारदार हथियार से ओकार के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ओकार के दम तोड़ने के बाद आरोपी सतोष और उसका साथी नानकू मरकाम अपराध को छुपाने के लिए गाव से तीन किमी दूर लाश को एक नाले मे फेककर फरार हो गए.
नाले मे युवक के शव को तैरते देख हैरान ग्रामीणो ने तत्काल लोहारा थाने मे जानकारी दी. मृतक की पहचान भिलाई निवासी ओकार वर्मा के तौर पर हुई, जिस पर पुलिस ने उसके परिजनो को स्थिति से अवगत कराते हुए पचनामा कर शव को सौप दिया है. वही मामले मे पुलिस ने धारा 302 के तहत दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur