कोरबा,15 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की अंकित अग्रवाल, पिता नरेश अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी कैलाश नगर कोरकोमा के द्वारा अपने दुकान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पटाखे बिना सुरक्षा मापदंड का पालन किए लापरवाहीपूर्वक भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ,अतिरिक्त पुलिस अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी को अवगत कराकर साइबर सेल एवं चौकी रजगामार के टीम द्वारा आरोपी अंकित अग्रवाल पिता नरेश अग्रवाल के दुकान में जाकर जांच करने पर अंकित अग्रवाल के द्वारा उक्त स्थान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पटाखे के 51 कार्टून कुल वजन 1167 को उपेक्षा पूर्ण रीति से बिना सुरक्षा मापदंड का उल्लंघन करते हुए रिहायशी इलाके में अवैध भंडारण करना पाया गया जिसे विधिवत कार्रवाई कर पटाखे जब्त कर धारा 9(बी)(1)(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही किया गया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur