Breaking News

कोरबा@आईपीएस उदय किरण कोरबा पहुंच प्रभारी पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाले

Share


कोरबा 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। तमाम तरह की अटकलों के बीच आईपीएस यू.उदयकिरण शुक्रवार को कोरबा पहुंचे। उन्होंने जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक बतौर कामकाज संभालते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।बता दें कि कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह 20 अक्टूबर तक अवकाश पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार के आदेश उपरांत कोरबा एसपी का प्रभार आईपीएस उदय किरण को सौंपा गया है। आईपीएस उदय किरण गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के पुलिस अधीक्षक हैं और हाल ही में उन्होंने वहां अपना पदभार ग्रहण किया है। उदय किरण के कोरबा में प्रभारी एसपी का पद संभालने के दौरान जिला पुलिस के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उदय किरण इससे पहले भी कोरबा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply