-राजा मुखर्जी-
कोरबा 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। जिले में माइनिंग में हुई गड़बड़ी के सिलसिले में कलेक्टोरेट में फिल्मी अंदाज में एंट्री कर दस्तावेज खंगाल रही है ढ्ढ ईडी की टीम की कार्रवाई 28 घण्टों से अनवरत जारी है। कल सुबह से रात भर और आज खबर लिखे जाने तक ईडी की जांच से कुछ बड़े खुलासे के आसार बढ़ गए हैं। गुरुवार को कोरबा कलेक्टोरेट कार्यालय में ईडी ने दबिश दी। दर्जनभर अधिकारियों ,दो दर्जन से अधिक सीआरपीएफ के जवानों से लैस टीम ने खनिज विभाग को सील कर अफसरों को बिठाकर फाइलों की जांच शुरू कर रही है। गुरुवार प्रातः 10 बजे से शुरू हुई ईडी की जांच शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक खबर लिखे जाने तक जारी है । गुरुवार को पूरे रातभर फाईल खंगाले जाते रहे। इस दौरान छुट्टी के बाद घर जा चुके दर्जनों कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के लिए वापस बुलाया गया। फोन स्विच्ड ऑफ कर रात भर कार्रवाई चलती रही। ईडी की टीम के जांच कार्य में सहयोग के लिए कई कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भी सेवाएं ली जा रही है। कयास यह लगाया जा रहा के जांच के बाद कुछ बड़े खुलासे हो सकते है ढ्ढ जांच के दौरान कौन सी बातें सामने आएंगी ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा, फिलहाल ईडी की छापेमारी से ब्यूरोक्रेसी सहित माइनिंग के कारोबार से जुड़े कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur