बिलासपुर, 14 अक्टूबर 2022। यात्री सुविधाए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओ मे से एक है । यात्रियो को सुरक्षा, सरक्षा एव सुविधा के साथ आनददायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना भारतीय रेलवे का मुख्य लक्ष्य है। इसी क्रम मे त्यौहारो के मौसम को ध्यान मे रखते हुए तथा यात्रियो की सुविधा की दृष्टि से विभिन्न ट्रेनो मे अतिरिक्त कोच का प्रावधान किया गया है। ज्ञात हो कि त्योहारो के समय मे यात्रियो की सख्या बढ़ने और वेटिग लिस्ट लबी होने के फलस्वरूप कफर्म बर्थ की सभावनाए कम हो जाती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियो को अधिकाधिक कफर्म बर्थ उपलध कराने के उद्देश्य से 01 सितम्बर से अभी तक विभिन्न ट्रेनो मे 852 कोच लगाये गए है। इस अतिरिक्त कोच से लगभग 45 हजार से अधिक यात्री इसका लाभ ले चुके है। इससे न केवल यात्रियो को कफर्म बर्थ मिल रहा है।
बल्कि वे सुविधाजनक यात्रा का लाभ ले रहे है। आरामदायक यात्रा अनुभव का लाभ लेते हुए यात्री सकुशल अपने गतव्य तक पहुच रहे है तथा परिजनो के साथ त्योहारो का आनद ले रहे है। इन अतिरिक्त कोचो को क्रिस के सिस्टम मे भी अपडेट कर दिया गया गया है, ताकि यात्रियो को आरक्षण कराने मे कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस मे दो-दो वातानुकूलित शयनयान तीसरी श्रेणी की कोच तथा दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस , अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक- एक वातानुकूलित शयनयान तीसरी श्रेणी के कोच स्थाई रूप से लगाए जायेगे इससे इस रूट पर तथा इस रूट के गतव्य पर जाने वाले यात्रियो को यह सुविधा स्थाई रूप से मिलेगी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाओ को लेकर प्रतिबद्ध है और हमेशा से इस सुविधाओ के विकास की दिशा मे प्रयत्नशील रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur