कोरबा 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।जिले में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा ढ्ढ एक तरफ जहां कलेक्ट्रेट में ईडी की कार्यवाही शुरू करते हुए दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है , वही कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से खदानों से कोयला एवं डीजल चोरी करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद है, जो अभी भी कारोबार को अंजाम दे रहे हैं बीती रात जिले के बुडवुड खदान से अवैध कोयले का परिवहन कर रहा ट्रक कीचड़ में फंस गया,जिसके कारण अवैध कारोबार की पोल खुल गई,समय रहते इसकी जानकारी पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुड़बुड़ से खदान से चोरी की हुई कोयला हाइवा में भरकर अन्यत्र जगह पर खपाने निकला है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी हाइवा क्रमांक सीजी 12 एएक्स 0817 को पकड़ा ढ्ढजिसके परिवहन के संबंध कागजात मांगा गया तो चालक मनीष कुमार कैवर्त व हेल्पर हेमंत कुमार केंवट ने बताया कि यह कोयला किसी दीपक का है और कोयले को खदान के बाहर से लेबर के माध्यम से लोड किया गया,जिसे रतनपुर ले जाया जा रहा था ढ्ढ तलाशी लेने पर वाहन में कोयला भरा था। चोरी का कोयला खपाने ले जाने के पूर्ण संदेह पर पुलिस ने हाइवा के चालक व हेल्पर को गिरफ्तार कर धारा 41-1-4, 379 भादवि के तहत कार्रवाई की साथ ही जब्त 9 टन कोयले की कीमत पुलिस ने 45 हजार रुपए आंकी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur