रायपुर@किसान और भूमिहीन मजदूरो को त्यौहार मनाने मिलेगे पैसे

Share


रायपुर, 12 अक्टूबर 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने भेट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जो भी योजनाए बनाते है, उसका जमीनी क्रियान्वयन देखने के लिए जनप्रतिनिधियो और अधिकारियो के साथ आपके बीच आया हू। हमने सरकार बनने के बाद सबसे पहले ऋण माफी का फैसला लिया। किसानो के हित मे राजीव गाधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की। मुख्यमत्री ने कहा कि दीवाली के पहले 17 तारीख को राजीव गाधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की तीसरी किश्त आएगी। त्यौहार मनाने और धान की कटाई के लिए पैसे मिलेगे, अब तक दो किश्त मिल चुके है, तीसरी किश्त दीवाली से पहले आप सभी को मिलेगी।
किसान नद कुमार नायक ने बताया कि उनका ढाई एकड़ खेत है, 50 हजार का लोन लिया था, वह सरकार द्वारा माफ हो गया है। नद कुमार ने बताया कि पिताजी का ढाई लाख का लोन माफ हुआ है। राजीव गाधी किसान न्याय योजना से मिल रहे पैसे से टीवी, मोटरसाइकिल लिया। पत्नी के लिए हार, बच्ची के लिए कपड़े और साइकिल खरीदी है। उन्होने मुख्यमत्री भूपेश बघेल को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया।
ग्रामीणो की माग पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब बाजार के दिन अगले मगलवार से काशीगढ़ मे हाट बाजार क्लिनिक लगेगा। उन्होने इसके लिए कलेक्टर को जरूरी व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए। सवाद के दौरान काशीगढ़ की बुजुर्ग महिला शकुतला गोस्वामी ने बताया कि उनके पास जमीन नही है, योजना का लाभ भी नही मिल रहा है। उनकी समस्या सुनकर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने हल्का पटवारी को मच पर बुलाकर योजना के लिए उनकी पात्रता की जाच करने के निर्देश दिए और पात्र होने पर तत्काल उन्हे आवेदन करवाकर योजना से लाभान्वित करने को कहा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply