Breaking News

कोरबा@लुंपी बीमारी से बचाव हेतु,गौ एवं नंदी सेवा समिति के तत्वधान में आयुर्वेदिक लड्डू वितरण का कार्यक्रम

Share


कोरबा,12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। गौ एवं नंदी सेवा समिति के तत्वधान में आयुर्वेदिक लड्डू वितरण का कार्यक्रम किया गया गौ सेवा समिति के अध्यक्ष अक्षत शर्मा ने बताया गौ माता को लुंपी बीमारी से बचाव हेतु, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक लड्डू बनवाया गया है जिसे शहर के गौशाला एवं शहर विभिन्न स्थानों में में विचरण करती गाय माताओं को आयुर्वेदिक लड्डू वितरण वितरित किया गया ,वही इस आयुर्वेदिक लड्डू वितरण कार्यक्रम में सम्मानित सदस्य अशोक मोदी , सुनील जैन, बजरंग, शिव अग्रवाल, इंदर ,अक्षत शर्मा (अध्यक्ष) गौ सेवा धाम प्रांजल अग्रवाल,श्रीमती सरला मित्तल , श्रीमती आभा अग्रवाल, श्रीमती सुमन सिंघानिया, दीपा बोंडिया ,तृप्ति मोदी, स्वाति बजाज, कविता अग्रवाल, पिंकी सिंघल, शोभा केडिया,मनीषा मोदी, रुचि अग्रवाल गो एवं नंदी सेवा समिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply