Breaking News

कोरबा@पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने मां-बेटी ने जन चौपाल में लगायी गुहारकहा टूटे घर में रहने को मजबूर

Share


कोरबा,11अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने मंगलवार को कोरबा कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में मां-बेटी ने कलेक्टर संजीव झा से गुहार लगायी है। दोनों ने बताया कि कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मिलकर उक्त योजना का लाभ दिलाने मांग की,लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला,टूटे घर में में रहने को मजबूर हैं। निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 पुरानी बस्ती रानी रोड कोरबा की दिव्यांग मिता सिंह अपनी मां के साथ कलेक्टोरेट जन चौपाल में पहुंचकर ज्ञापन दिया है,जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने गुहार लगाई गई है। बताया गया कि उनका घर आबादी भूमि पर बना है लेकिन पट्टा नहीं होने से पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अब जबकि घर जर्जर हालत में होने पर टूटने से उन्हें इस योजना की अधिक आवश्यकता हो गई है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply