-उपेश सिन्हा-
कुसमी 09 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लाक क्षेत्र में इन दिनों खेतों में टमाटर की फसल तैयार हो चुकी है और टमाटर खेतों से निकलकर मार्केट तक आने लगा है,गौरतलब है कि दिनों दिन किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबुत करने के लिये कई तरह के फल सब्जीयो को अपने खेतों में लगाकर आर्थिक स्थिति को मजबुत करने का काम कर रहे है ,वही कुसमी क्षेत्र में टमाटर की फसल भी किसान खूब करने लगे है लेकिन इस साल बारिश देर से आई और काफी दिन तक रही है जिससे टमाटर के फसलों को नुकसान भी पहुँचा है ,फिर भी जिन किसानों ने अपने बुद्धि विवेक को लगाकर खेती की है, वो टमाटर की फसल से अच्छा लाभ भी कमा रहे है,इस क्षेत्र के कुछ लोग ऐसे भी है जो दुसरे के खेत को किराये में लेकर टमाटर की खेती कर अपना खुदका रोजगार के साथ लोगो को मजदुरी के रूप में रोजगार भी दे रहे है।खास बात यह भी है कि इस क्षेत्र में टमाटर मिर्च सामरी पाठ क्षेत्र में आलु मक्का मडुवा की फसल बड़े पैमाने पर किसान करते है जहाँ पर किसान खुद का रोजगार के साथ – साथ बड़ी संख्या में मजदुर के रूप लोगो को रोजगार भी देते है जिससे क्षेत्र के कई लोगों को रोजी रोटी के लिये दुसरे जगहों पर पलायन नही करना पड़ता है बीते कुछ सालों से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टमाटर मिर्च के अलावा कई तरह की फल सब्जीयो की खेती में बढोत्तरी हुई है लेकिन किसानों की एक मांग कुसमी ब्लाक मुख्यालय में अबतक सब्जी मंडी की सुविधा नही हुई है जिससे किसानों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ती है ,अगर सब्जी मंडी कुसमी में खुल जाये,तो किसानों की सब्जियां बर्बाद होने से बजेगी साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के साथ साथ पड़ोसी राज्यों तक के लोग कुसमी क्षेत्र के किसानों की सब्जियो का स्वाद आसानी से चख सकेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur