पटना ,24 अक्टूबर 2021 (ए)। बिहार के समस्तीपुर जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और रीवा पंचायत के सरपंच उम्मीदवार हेमा राय के पति की रविवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक श्रीकृष्ण राय का शव खानपुर थाना अंतर्गत उनके पैतृक गांव सिहियाही के बाहर एक खेत में मिला। पुलिस ने बताया कि राय गांव में मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। कुछ देर बाद उसके शव को अन्य ग्रामीणों ने देखा। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-गुदरघाट मुख्य मार्ग पर रेबरा चौक पर उनका शव रख दिया और तीन घंटे से अधिक समय तक जाम लगा दिया। जांच अधिकारी मिश्रा ने कहा, हमने मृतक की पत्नी हेमा राय के बयान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur