बिलासपुर/भिलाई,@बिलासपुर के कोटा मे बद कमरे मे चल रहा था सट्टा

Share

20-30 करोड़ रुपए का ट्राजेक्शन पकड़ाया
बिलासपुर/भिलाई, 07 अक्टूबर 2022।
दुर्ग पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिलासपुर के कोटा मे बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने यहा से 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। इनसे करोड़ो रुपए के ऑन-लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियो के पास से 26 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 ब्रॉडबैड, 2 लैपटॉप चार्जर, 24 एटीएम कार्ड, 23 चेकबुक, 3 पासबुक और 10 मोबाइल सिम बरामद किया है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग जिले मे महादेव ऐप, रेडूडी अन्ना और अन्य ऑन-लाईन सट्टा ऐप का जाल तेजी से फैल रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए दुर्ग एसपी ने एएसपी सिटी सजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्धीकी के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया था। टीम के द्वारा लगातार इसके खिलाफ नजर रखी जा रही है। पिछले दिनो 27 सितबर को जगदलपुर और 3 अक्टूबर को छिदवाड़ा मे महादेव एप्प का ब्राच पकड़कर पुलिस ने बड़ी सफलता पाई थी। इसी बीच पुलिस को बिलासपुर जिले के कोटा मे एक और ब्राच चलने की सूचना मिली थी।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply