अम्बिकापुर 24 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय का ताला तोड़कर शनिवार की रात को चोरी करने घुसे। पर सही समय पर चौकीदार वहां पहुंच गया और चोरी होने से बच गई। चोरों ने सीईओ कार्यालय से दो पंखा खोलकर बोरे में रख भी लिया था। चोरीदार के आता देख चोर वहां से भाग गए। वहीं इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग वाहन भी गुजर रही थी। चौकीदार के कहने पर पुलिस ने रूक कर जांच की तो पता चला की चोर स्कूटी से वहां पहुंचे थे जो छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस स्कूटी को जनपद पंचायत परसिर में अंदर रखवा दिया। पुलिस के जाने के बाद पुन: चोरर पहुंचे थे पर चौकीदार के जगहे रहने के कारण अंदर नहीं घुस सके। वहीं पुलिस ने रविवार को स्कूटी व दो पंखा जब्त कर थाने ले लाया है। स्कूटी में महाकाल लिखा हुआ है। पुलिस स्कूटी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur