अम्बिकापुर,02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में संस्था के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल सर के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वच्छता एवं प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया गया। स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रांगण , रसायन विभाग के प्रांगण, रूसा भवन के प्रांगण , सभा कक्ष के प्रांगण तथा महाविद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर विधि विभाग तक के मार्ग में प्लास्टिक गाजर घास आदि का उन्मूलन कार्य किया। संस्था के प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए प्लास्टिक उन्मूलन एवं गाजर घास उन्मूलन आदि कार्यों की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वय श्री राजीव कुमार एवं श्रीमती शशि कला सनमानी उपस्थित रहे । महाविद्यालय के स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम भाग लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur