
अम्बिकापुर,02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के मणिपुर, दर्रीपारा में अनोखी सोच संस्था द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है ।जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। अनोखी सोच संस्था हमेशा से ही कलाकारों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को मंच प्रदान करता आ रहा है । इसी तारतम्य में बीती रात 13 वर्ष के ऊपर सीनियर वर्ग में डांस कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजित प्रतियोगीता में सीनियर डांस में कुल 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रतियोगिता के अंतिम महा मुकाबले के लिए जगह बनाने में 25 प्रतिभागी सफल रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में महेश वर्मा, कृष्ण कुमार त्रिपाठी , अनामिका वर्मा एव मोना त्रिपाठी जी शमिल रहे । कलाकारों ने अपने नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और मां दुर्गा के जयकारे के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ललन प्रताप सिंह ,अखिलेश सोनी ,भारत सिंह सिसोदिया ,मधुसूदन शुक्ला ,मंजूषा भगत ,अरुणा सिंह ,प्रियंका चौबे ,उमा पांडेय , शुभांगी बिहाड़े एवम् अशोक सोनवानी जी के साथ अन्य अतिथि मौजूद रहे।कार्यकम के सफल संचालन में संस्था अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश साहू , कोषाध्यक्ष अभय साहू , सचिव पंकज चौधरी जी के साथ अन्य सद्स्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur