कोरबा 01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति का चुनाव 30/09/2022 दिन शुक्रवार को पत्रकार हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के संचालक मंडल का चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सम्पन्न होगा गया । चुनाव में अनारक्षित वर्ग से 06 सदस्य विजयी घोषित हुए । वही ओबीसी पुरुष वर्ग के दो सदस्यों के लिए तीन पत्रकारों ने भाग्य आजमाया था । जिसमें दो सदस्य विजयी हुए । बता दें कि प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकार गृह निर्माण के संचालक मण्डल सदस्यों का चुनाव किया गया था जिसका रिजल्ट घोषित होने के साथ समपन्न हुआ बोर्ड सदस्यों के चुनाव में ओबीसी वर्ग से तीन प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें राजेंद्र जायसवाल,कैलाश यादव और रघुनंदन सोनी ने भाग्य आजमाया था। जिसमें राजेंद्र और रघुनन्दन सोनी ने जीत हासिल की ।अनारक्षित वर्ग से राकेश श्रीवास्तव को 95 , सुखसागर मन्नेवार को 80, रंजन प्रसाद को 69 , मनोज ठाकुर को 64, नरेंद्र रात्रे को 56 व रामेश्वर ठाकुर को 54 वोट मिला एवं विजयी बनें ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur