अम्बिकापुर. ,01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शहर के मायापुर में शुक्रवार की रात को सूने मकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में लगे टीवी, गैस चुल्हा, गैस टंकी, बर्तन पार कर दिया है। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। जानकारी के अर्जुन सोनकर शिवशंकरनगर घुटरापारा का रहने वाला है। इसका मायापुर में भी घर है। 30 सितंबर की रात को अर्जुन अपने पूरे परिवार के साथ घुटरापारा स्थित घर में था। रात करीब 12 बजे मायापुर निवासी एक व्यक्ति ने अर्जुन को फोन कर बताया कि आपके घर में कुछ लोग घुसे हैं। सूचना पर अर्जुन तत्काल पहुंचा तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर निकल चुके थे। चोरों ने घर में लगे टीवी व गैस चुल्हा, गैस टंकी सहित अन्य सामान पार कर दिया है। कुल चोरी करीब 30 हजार रुपए की बताई जा रही है। अर्जुन ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं कोतवाली में पदस्थ एक एसआई के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की गई है। शहर के महादेव गली की है। हालांकि एसआई के घर से कुछ सामान चोरी नहीं हुई है। चोर केवल ताला ही तोड़ पाए थे। वहीं शहर के घुटरापारा निवासी उषा सिंह ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि 30 सितंबर की रात को में घर में अकेली थी। देर रात को घर के दरवाजे के पास बिजली मिटर को उखाडऩे की कोशिश की गई है। महिला घर में अकेली होने के कारण डर से वह बाहर नहीं निकली। वह शनिवार को कोतवाली में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur