अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति रायपुर तथा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत आयोजित ऋण शिविर में 50 हितग्राहियों को 3 करोड़ 50 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया।
शिविर में अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इस ऋण शिविर के आयोजन से जिले में ऋण के प्रवाह को गति मिलेगा। इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिनेश चन्द्र गर्ग, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रियेश गौतम, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित कुमार महतो, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमलेश कुन्दन तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुभाष मिश्रा उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur