लखनऊ@01अक्टूबर 2022(घटती – घटना):-खडगवा में सड़क पर बैठे गौवंश को बचाने के उदेश्य से यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। दिनांक 01/10/2022 दिन शनिवार को अंडर ऑफिसर अंकित शुक्ला के नेतृत्व में विभिन्न जगह पर अभियान का संचालन किया गया जिससे रोड पर बैठी गौ माता को दुर्घटना से बचाया जा सके। वाहन चालकों से अपील की रोड पर बैठी गौ माता बेसहारा पशुओं को सड़क से पकड़कर गौशाला तक पहुंचाएं ताकि रोड पर घूम रहे बेसहारा गौ माता सुरक्षित रह सकें। साथ ही गौशाला संचालक से गाय को अपने यहां रखने की अपील की ताकि गौमाता स्वस्थ रहें साथ ही खेत संचालकों से भी अपील की बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने का कार्य करें।मवेशी भुखमरी या फिर कूड़े में भोजन की तलाश करते रहते हैं खाने के साथ ही पॉलिथीन भी खा जाती है उसकी वजह से या तो वह बीमार हो जाते हैं या तो उनकी मौत हो जाती है।अंकित शुक्ला ने कहा कि तहसील व जनपद में फिर धीरे धीरे पूरे प्रदेश में पूरी जिम्मेदारी के साथ संकल्प लेंगे और कार्य करेंगे। हम सब लोग किसी चीज को स्वार्थ के लिए नहीं करते सेवा करने का उद्देश्य से करते हैं जो अभी तक सालों में नहीं हुआ वह महीनों में कराने की संकल्प लेता हूँ। अंकित शुक्ला ने बताया कि गायों की सेवा करने में सबसे बड़ा धर्म हमारे वेद शास्त्रों में बताया गया है हिंदू धर्म में गाय को माता माना जाता है पुराणों में भी गौ रूप में दर्शाया गया है गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का निवास स्थान होता है भगवान श्रीकृष्ण गाय की सेवा अपने हाथों से करते थे और उनका निवास भी गोलोक बताया गया है इतना ही नहीं गाय के कामधेनु रूप में सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला भी कहा जाता है हिंदू धर्म में गाय के इस महत्व के पीछे कई कारण हैं जिनका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी है गो पूजा से मनोवांछित फल की उपलब्धि होती है घर की खुशहाली के लिए घर में गाय का होना शुभ माना जाता है कहा जाता है कि विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ ही गाय की सेवा करनी चाहिए उनसे उनका मानसिक विकास तेजी से होता है संतान और धन की उपलब्धि के लिए भी गाय को चारा खिलाना और उसकी सेवा करना बेहतर परिणाम दायक माना जाता है। कहा है कि भारतीय संस्कृत में गाय को मां का दर्जा दिया गया है गाय की रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। बेसहारा पशु अक्सर सड़क पर आते हैं जाते हैं इससे दुर्घटना होने की आशंका रहती और मार्ग भी बाधित होता है। अभियान चलाने का यही मुख्य उद्देश्य है
इस दौरान मुख्य रूप से मनोज शुक्ला अश्वनी मोहित आलोक नितिन सत्यम सत्येंद्र कुमार अनीश राम जी आरती शिवानी खुशी मोना बेबी गुड्डी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur