अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस के द्वारा नशे पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सीएसपी सुरेंद्र पैकरा के नेतृत्व में नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 22 अक्टूबर को नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम शासकीय बहुउच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया साथ ही बच्चों से नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया क्या वहां उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के द्वारा बच्चों को उदाहरण देकर बताया गया कि कैसे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है और कैसे हम नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं सीएसपी सुरेंद्र पैकरा के द्वारा अभियान की विशेषताओं के बारे में बच्चों को बताया गया कार्यक्रम में प्रजापति ब्रम्हकुमारी से ममता दीदी के द्वारा नशा के प्रभावों के बारे में बताया गया, गायत्री परिवार से सरस्वती दीदी के द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाली बिमारियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के समापन में नशा मुक्ति के संबंध में बच्चों को शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि सरगुजा पुलिस के द्वारा अभियान शुरू करने के दो दिन बाद ही अलग-अलग मामलों में कुल एक करोड़ 32 लाख रुपए का ब्राउन शुगर एवं हीरोइन जप्त किया गया था एवं कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सरगुजा पुलिस नशा मुक्ति के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के द्वारा समाज के उन लोगों को सहायता मिलेगी जो नशे की बुरी लत के गिरफ्त में हैं। इसके लिए नवा बिहान नशा मुक्ति परार्मश केन्द्र की स्थापना घड़ी चौक में की गई है साथ ही एक हेल्पलाईन नम्बर 6266886061 का निर्माण किया गया है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति परार्मश प्राप्त कर सकता है, एवं नशे के कारोबार की गोपनीय रूप से सूचना दे सकता है जो पुरी तरह गोपनीय होगी, नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान अनवरत जारी रहेगी ताकि हम एक स्वस्थ व नशा मुक्त समाज की स्थापना कर सकें। आज के कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सीएसपी सुरेंद्र पैकरा एसडीओपी ग्रामीण अखिलेश कौशिक सीजी पीवीएस से अनिल मिश्रा गायत्री परिवार से सरस्वती दीदी ब्रम्हाकुमारीज से ममता दीदी साथ ही ट्रैफिक प्रभारी जयराम राकेश शर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur