कोरबा, 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। रक्तदान महादान है, जिसकी अहमियत को समझते हुए महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र बी.एन. सिंह ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ज़रूरतमंद आम लोगों के लिए 75 यूनिट रक्तदान हेतु आह्वान किया था महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र बी.एन. सिंह के मार्कदर्सन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बड़े उत्साह के साथ 112 यूनिट रक्त का रक्तदान कर मानवता धर्म का परिचय दिया । उन्होंने कहा कि रक्तदान के महत्त्व एवं इसकी कीमत वह ज़रूरतमंद व्यक्ति अच्छी तरह समझ सकता है ,जो हॉस्पिटल में अपनी एवं दूसरों की जान बचाने के लिए कभी संघर्षरत रहा हो। क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉक्टर सीमा अरोरा एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के पी शिंदे ने भी रक्तदान हेतु औरों को प्रेरित किया ।आयोजन में, स्वर्गीय बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा के वर्ल्ड बैंक इंचार्ज डॉक्टर जीएस जात्रा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीतू मणि दास ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला एवं धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आनंद श्रीज्ञान द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय जेसीसी , वेलफेयर एवं यूनियन के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केन्द्रीय चिकित्सालय कोरबा के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा साथ ही अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur