-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खडगवां 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकिकृत बाल विकास सेवा परियोजना, खडगवां, जिला-मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, छ.ग. में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 / लेखापाल रविशंकर खलखो द्वारा 1,50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।
प्रार्थिया और आरोपी के मध्य 50-50 हजार रूपये कर किस्तों मे 1,00,000/- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर दिनांक 26/9/2022 को मांगी गई रिश्वत की रकम 50,000/ रूपये लेते आरोपी रविशंकर खलखो, सहायक ग्रेड- 02, को उसके कार्यालय मे रंगे हाथ एसीबी अंबिकापुर की टीम ने पकड़ा था।
कार्यालय महिला बाल विकास सेवा परियोजना मे लिपिक के एसीबी के द्रारा रंगे हाथों पकडे जाने के बाद से आज लगभग चार से पांच दिवस हो गए किसी दूसरे लिपिक की कार्यालय में पदस्थापना नहीं हुई हैं जिससे कार्यालय के महत्वपूर्ण योजना का कार्य प्रभावित हो रहे है लिपिक के पदस्थ नहीं होने से परियोजना कार्यालय का पूरा संचालन कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर के द्रारा किया जा रहा है।जिससे कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजो की गोपनीयता भंग होने कि शंका बनी रहती है?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur