Breaking News

अम्बिकापुर@आजाद सेवा संघ ने शहीद हरीश सिंह परमार को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

Share

अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। भारत के जम्मू में आतंकी झड़प में शाहिद जवानों को आजाद सेवा संघ के द्वारा घड़ी चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की बीते दिन देश के जम्मू में आतंकी झड़प में भारत देश के कम उम्र के वीर जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं जिनका नाम हरीश सिंह परमार है,आजाद सेवा संघ सरगुजा के द्वारा शाहिद जवानों की आत्मा की शांति के लिए शहर के घड़ी चौक पर 2 मिनट का मौन धारण कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई है इस दौरान आजाद सेवा संघ के द्वारा भारत माता के जयकारे और देश के जवानों की हौसला अफजाई के लिए नारे भी लगाए गए कार्यक्रम में रणवीर सिंह सुभाष चौहान प्रतीक गुप्ता फरहान आलम स्वाति सिंह आनंद पटेल अंकित दुबे रितेश यादव आकाश चौहान गुरप्रीत सिंह शोएब अख्तर भोला आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply