अम्बिकापुर,28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज भूगोल विषय के स्नातकोत्तर की छात्राओं ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट जाकर व्यवहारिक रूप में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस मानते हुए पर्यटन का आनंद लिया।पर्यटन मनोरंजन के साथ व्यवहारिक ज्ञान प्राप्ति का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है। छात्राओं ने सरगुजा जिले में स्थित इस पर्यटन केंद्र की भौगोलिक स्थिति, विभिन्न पर्यटन केंद्र जैसे टाइगर पॉइंट, फिशपॉइन्ट, जलजली, उल्टा पानी व गौतम बुद्ध की खूबसूरत प्रतिमा से युक्त मंदिर के न सिर्फ सौंदर्य का आनंद लिया, उल्टा पानी और जलजली जैसे पॉइंटस की विशिष्टता पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए उनपर चर्चा की। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा तथा साप्रा, चंदा यादव तथा मनीषा राजवाड़े से मैनपाट में पर्यटन व रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में
बातचीत की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur